बांका(BANKA):लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार पुलिस अलर्ट मोड में दिख रही है, राज्य के तमाम जिलों में पुलिस की ओर से विशेष छापेमारी अभियान चलाकर अपराधियों पर लगाम लगाने की कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में बांका जिले में डीएम अंशुल कुमार एवं एसपी डॉ सत्य प्रकाश भगत के निर्देश पर विशेष छापेमारी अभियान के दौरान बाराहाट पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बिहार के हथियार से बंगाल में आतंक मचाये जाने की साजिश को नाकाम कर दिया. जहां पुलिस ने एसडीपीओ अर्चना कुमारी के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए भागलपुर - दुमका मुख्य मार्ग पर लीलावरण गांव के करीब वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो पीकअप वैन से पांच देसी पिस्टल, 10 मैग्जीन और दो मोबाइल बरामद करते हुए अंतरार्जिय गिरोह के दो हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया.
पुलिस गिरफ्तार तस्करों के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है
आपको बताये कि गिरफ्तार तस्कर पश्चिम बंगाल के वरदमाद जिले के हाजिनगर रेल फाटक ओके रोड आसन सोल निवासी मों आलम और मो. बाबूटोला खान पटटी आसनसोल के रहने वाले हैं. पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि वे हथियार मुंगेर से पश्चिम बंगाल आसानसोल लेकर जा रहे थे.इसी क्रम में पुलिस ने उन्हे गिरफ्तार करते हुए उनके आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है.
इसको लेकर जिले से लेकर राज्य के सभी थानों से रिपोर्ट ली जा रही है
वहीं इसको लेकर जिले से लेकर राज्य के सभी थानों से रिपोर्ट ली जा रही है.जिसकी जानकारी एसपी और एसडीपीओ ने दी. शनिवार को हथियार तस्कर की गिरफ्तारी में बाराहाट थानाध्यक्ष दीपक पासवान, बौंसी के थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक राजू कुमार ठाकुर, रितेश कुमार सिंह, पंजवारा के थानाध्यक्ष मनीष कुमार सहित अन्य तकनीकी शाखा कर्मी व पुलिस बल शामिल थे.
4+