बांका (BANKA) : पटना में पुलिस ने एक गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है. मामला बाँका जिले के शंभुगंज थाना क्षेत्र के वारसावाद की है. जहां पटना एसटीएफ और बंगाल एसटीएफ द्वारा मिले गुप्त सूचना के आधार पर ये बड़ी कारवाई की गई. पुलिस द्वारा भारी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार सहित हथियार बनाने का सामान भी जब्त किया गया है. जिसमें एक तैयार पिस्टल, कई मैग्जीन, जिंदा कारतूस के हथियार बनाने की मशीन पाई गई. इसके साथ ही एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वही वेल्डिंग मशीन दुकान को भी सील कर दिया गया.
कौन है इसका मास्टर माइन्ड
जब्त हथियारों में एक निर्मित पिस्टल,दो मैगजीन,11 अर्धनिर्मित पिस्टल,20 पीस बैरल, बैरल बनाने का 18 लोहे का टुकड़ा सहित लेथ मशीन के साथ अन्य औजार बरामद किए गए हैं. इसमें दिनेश शाह नामक व्यक्ति का नाम सामने आया है जो हथियार का अवैध ढंग से निर्माण और उसकी तस्करी का मास्टर माइंड है. ये मास्टर माइंड मुंगेर के चार युवाओं से अपने दुकान में हथियार बनवाने का काम करवा रहा था. इस मामले में एसडीपीओ बिपिन बिहारी ने बताया कि फिलहाल दिनेश साह फरार है उसकी गिरफ्तारी का प्रयास जारी है.
4+