बेगूसराय(BEGUSARAI):बेगूसराय सदर अस्पताल में एडमिट उड़ीसा बालासोर हादसे में पीड़ित 6 मरीजों से मिलने बीजेपी से राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा पहुंचे. और उनका हाल जाना. वहीं पीड़ित परिवारों को ढ़ाढस बंधाया. राकेश सिन्हा ने बताया कि बेगूसराय से अस्पताल में जो सुविधाएं मरीजों को मिलनी चाहिए थी, वो उन्हें मिल रही है.
बालासोर हादसे पर नहीं होनी चाहिए राजनीति- सांसद राकेश सिन्हा
साथ ही विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि इस दु:ख की घड़ी में विपक्ष को मदद के लिए आगे आनी चाहिए था. ना कि राजनीति करनी चाहिए थी. वहीं पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दिए गए बयान पर कहा कि सबसे पहले ममता बनर्जी ये बताएं कि वो लोगों की सहायता करने के लिए गई थी, या राजनीति करने गई. ममता बनर्जी बेबुनियाद बात कर रही हैं. ये बात करने का भी एक समय होता है. ये समय इस बात का नहीं था. मुझे लगता है कि ममता जी को एक जिम्मेदार मुख्यमंत्री के रूप में बयान देना चाहिए.
पीएम ने किया सराहनीय काम
वहीं कहा कि पीएम ने कहा है कि इस घटना में जो भी दोषी होंगे. इन्हे किसी किमत पर छोड़ा नहीं जाएंगा. संकट की इस घड़ी में प्रधानमंत्री ने जिस तरह से वहां स्वयं जाकर निरीक्षण किया हैं. और घायलों से मिले. उनके जाने से रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी आई. ये बहुत ही सराहनीय है. प्रधानमंत्री ने ये भी कहा है कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए समाधान किया जायेगा. साथ ही प्रधानमंत्री ने घायल लोगों को बेहतर से बेहतर सुविधा प्रदान करने को कहा है.
4+