बख्तियारपुर (BAKHTIYARPUR) : बिहार में शराबबंदी के बावजूद आए दिन शराब की तस्करी के खबर सामने आते रहते हैं. एक बार फिर बिहार के बख्तियारपुर फोरलेन के पास पुलिस ने एक कंटेनर गाड़ी को पकड़ा गया. इस गाड़ी से कुल 3772 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. साथ ही पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने कंटेनर गाड़ी के साथ एक पिकअप गाड़ी भी जब्त की जो पुलिस की गतिविधियों पर निगरानी रख रहा था.
डिलीवरी से पहले शराब जब्त
थाना अध्यक्ष ने बताया कि दोनों तस्करों से पूछताछ में पता चला कि शराब की डिलीवरी की जा रही थी. लेकिन पहले ही तस्कर पुलिस के हाथ लग गए और गाड़ी समेत शराब जब्त कर ली गई.
4+