पटना(PATNA): पूर्व सांसद आनंद मोहन जेल से रिहाई के बाद पूरे तरीके से एक्टिव मोड में आ गए हैं. उनकी रिहाई को लेकर उठे विवाद के बीच आनंद मोहन जल्द ही इसी साल नवंबर महीने मे बड़ी रैली करने जा रहे हैं. रैली की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और लोगों को निमंत्रण भी दिया जा रहा है. इस बड़ी रैली में 10 लाख लोगों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है.
दरअसल, रोहतास के बिक्रमगंज में सोमवार को महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे आनंद मोहन ने मंच से बड़ा एलान कर दिया. आनंद मोहन ने एलान किया कि आगामी नवंबर के महीने में पटना में वे बड़ी रैली करने जा रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि इस रैली में 10 लाख से अधिक लोग शामिल होंगे. उन्होंने महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगवाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश को धन्यवाद दिया है. आनंद मोहन ने कहा की लोगो को जोड़ने का काम उनका निरंतर चलता रहेगा.उन्होंने कहा आजकल महाराणा प्रताप को हिंदुत्व से जोड़ने का लगातार काम किया जा रहा है.
4+