बाढ़(BADH):बिहार के बाढ़ अनुमंडल के एनटीपीसी थाना अंतर्गत नवादा गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई.मारपीट में दोनों पक्ष से एक-एक महिला घायल हुई है.मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमे एक पक्ष के व्यक्ति हाथ में ईट और कुल्हाड़ी लिए नजर आ रहा है और महिला के साथ सभी लोग मिलकर मारपीट कर रहे हैं. वहीं वीडियो में गोली चलाने की आवाज भी आ रही है.
प्रथम पक्ष के द्वारा चार फायरिंग की गई
दूसरे पक्ष के विश्वनाथ प्रसाद ने बताया कि रास्ते के विवाद को लेकर मारपीट की घटना घटी है. इससे पहले थाना में दोनों पक्ष का समझौता हुआ था लेकिन थाने से निकलने के बाद प्रथम पक्ष ने समझौता मानने से इनकार कर दिया.जिसके बाद आज मारपीट हुई,उन्होंने आगे बताया कि मेरी पत्नी पुष्पा देवी के साथ प्रथम पक्ष ने मारपीट की, जिसका वीडियो भी बनाया गया है. जिसमे प्रथम पक्ष अपने मकान के छत से हाथ में इंट लेकर गाली गलौज कर रहा है.वहीं साथ में एक व्यक्ति हाथ में कुल्हाड़ी लेकर मारपीट की है और प्रथम पक्ष के द्वारा चार फायरिंग की गई जिससे वहां मौजूद लोग बाल-बाल बचे हैं. जिससे परिवार के सभी लोग दहशत में हैं.
पढ़ें मामले पर पुलिस ने क्या कहा
एनटीपीसी थाना के एएसआई आलोक कुमार ने बताया कि रास्ता के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई.सूचना के आवश्यक कार्रवाई हेतु गश्ती गाड़ी को मौके पर भेजा गया और दोनों पक्ष के घायलों को इलाज हेतु अनुमंडल अस्पताल भेजा गया और स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना दी गई मारपीट के समय फायरिंग हुई है, जिसमे काफी खोजबीन करने के बाद भी फायरिंग के साक्ष्य नहीं मिले हैं और खोखा भी बरामद नहीं हुआ है.इस संदर्भ में जांच की जा रही है.
4+