भागलपुर(BHAGALPUR):जदयू के बड़बोले विधायक गोपाल मण्डल अपने विवादित कारनामों और बयानों से सुर्खियों में रहते है. एक बार फिर गोपाल मण्डल ने ऐसा बयान दिया है जो सीएम नीतीश के लिए टेंशन बन सकता है. दरअसल नवगछिया में एक विवाह भवन में आयोजित जदयू की कार्यकारिणी बैठक बुलाई गई थी. मंच से गोपाल मण्डल ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया इस दौरान उन्होंने ऐसी बात कही जिसके बाद लोग हैरान रह गये.
सीओ ढ़ंग से नहीं करेंगे काम तो डंडे से पीट कर सुधारेंगे- गोपाल
गोपाल मण्डल ने कहा कि हमारे लोगों की शिकायत है, कि जमीन का मोटेशन नहीं होता है. सीओ अपना कोई काम नहीं करता है. व्यवस्था लचर है, लेकिन जनता ने मुझे चुनकर विधानसभा भेजा है. हमारी सरकार हर काम करने के लिए तैयार है. लेकिन पूरे बिहार के थाना प्रभारी और सीओ बिगड़ चुके हैं. जिनको गोपाल मण्डल सुधारेगा. यदि थाना प्रभारी और सीओ काम सही से नहीं करते हैं, तो मेरी गाड़ी में डंडा भी रहता है. काम नहीं होगा तो उसी से पीटकर सुधार देंगे.
4+