पटना(PATNA): बाबा बागेश्वर को लेकर बिहार में सियासी बयानबाजी शुरू है.बाबा पर लगातार नेता शब्दों के बान छोड़ रहे है.इसी कड़ी में बाबा के कथा में उमड़ रही भीड़ पर तंज कसते हुए राजद नेता जगदानंद सिंह ने कहा कि जब गांव में मदारी आता है तो उसके डुगडुगी की आवाज सुनकर आधा गांव जुट जाता है. लेकिन मदारी से कोई नहीं पूछता कि तुम कहां से आदमी को चिड़िया और चिड़िया को कैसे आदमी बना देते हो.
कभी कोई नहीं पूछता कि तुम आदमी को दो भाग में कैसे काट देते हो? यह तो कोई सर्जन भी नहीं कर सकता है लेकिन वह इस तरह की धोखाधड़ी करता है. धोखाधड़ी उनका पेशा है. यह दुर्भाग्य है कि इस देश को शिक्षित नहीं होने दिया गया है. भारत को अब तक भाग्य प्रबल के नाम पर बनाए रखा गया है. गीता में कर्म करने का संदेश दिया गया है. लेकिन यहां कर्म के बदले भाग्य के सहारे लोगों को छोड़ा जा रहा है.
बाबा बागेश्वर के बिहार आगमन की अनुमति पर कटाक्ष करते हुए जगदानंद ने कहा कि इनकी हालत लालकृष्ण आडवाणी के जैसी होनी चाहिए थी. जैसे आडवाणी को बंद कर दिया गया था, इन्हें बंद कर दिया जाना चाहिए था. लेकिन ऐसे लोगों को बिहार में आने दिया जा रहा है.
4+