- Bihar
- Bihar News
औरंगाबाद(AURANGABAD): बिहार के औरंगाबाद में ज़मीन विवाद सुलझाने गयी पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. जिसमें 4 महिला पुलिसकर्मी और 1 एएसआई समेत कुल 11 पुलिस वाले घायल हो गये हैं. घटना गोह थाना क्षेत्र के दरघा गांव की है. हमले की इस घटना में गांव की 5 महिलाएं भी जख्मी हो गयी हैं. सभी घायलों का इलाज़ गोह सीएचसी में कराया गया. जहां सभी की हालत ठीक बताई जा रही है.
बताया जाता है कि विवादित ज़मीन पर लगी धान की फसल काटने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो रहा था. विवाद इस इस कदर तूल पकड़ा कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ गया. पुलिस पदाधिकारी के साथ सशस्त्र पुलिस बल को लेकर मौके पर पहुंचे. इस दौरान कुछ महिलाएं धान की फ़सल काट रही थीं. फसल काटने से मना करने पर उन लोगों ने बड़ी संख्या में जमा होकर पुलिस पर लाठी-डंडे से हमला बोल दिया.
Thenewspost - Jharkhand
4+

