मुजफ्फरपुर(MUZAFFRAPUR): मुजफ्फरपुर में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर स्थानीय लोगों ने अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए हमला कर दिया. जिसमें उत्पाद विभाग की टीम की कई गाड़ियां को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. साथ ही स्थानीय लोगों के हमले में उत्पाद विभाग के कई अधिकारी और सिपाही जख्मी बताए जा रहे हैं. वहीं सूचना पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने मामले को शांत कराया.
उत्पाद सब इंस्पेक्ट अभिनव कुमार ने ये कहा
वहीं इस मामले में उत्पाद सब इंस्पेक्ट अभिनव कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम गुप्त सूचना के आधार पर कांटी थाना क्षेत्र के कोठिया गांव में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी करने पहुंची थी. जहां शराब माफिया उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया. जिसमें उत्पाद विभाग की गाड़ी सहित कई लोग घायल हैं. उन्होंने कहा मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
4+