जहानाबाद : खाना बनाने समय गैस सिलेंडर ब्लास्ट, कई लोग घायल, चार की स्थिति गंभीर
![जहानाबाद : खाना बनाने समय गैस सिलेंडर ब्लास्ट, कई लोग घायल, चार की स्थिति गंभीर](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/19302/Screenshot_2022-11-01-21-05-04-04_2768c6f3dd71c987876b7b9730ce2453.jpg)
जहानाबाद(JAHANABAD): जहानाबाद जिले के शकूराबाद थाना क्षेत्र के नोआमा गांव में उस वक्त हाहाकार मच गया जब सिलेंडर ब्लास्ट होने से लगभग एक दर्जन ग्रामीण घायल हो गए. यह घटना खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने के कारण हुआ. सभी घायलों को आनन-फानन में गांव के लोगों के द्वारा जहानाबाद सदर अस्पताल लाया गया. कुछ लोगों को शकूराबाद में इलाज चल रहा है. सदर अस्पताल आये सभी घायलों का इलाज कराया जा रहा है. घायलों में चार की स्थिति ज्यादा चिंताजनक बनी हुआ है. जिन्हें सदर अस्पताल जहानाबाद में इलाज कराने के बाद पटना पीएमसीएच भेजा जा रहा है. बताया जा रहा है कि नोआमा गांव के लालदेव शर्मा के घर में गैस सिलेंडर पर खाना बन रहा था इस दौरान सिलेंडर लीक करने लगा. सिलेंडर के लीक होते की सूचना घर के लोगों ने आसपास के लोगों को दी गई. सूचना पाते आग को बुझाने के दौरान बालू एवं पानी ग्रामीणों के द्वारा दिया जा रहा था. इसी क्रम में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. सिलेंडर ब्लास्ट होते ही लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों में चार की स्थिति ज्यादा खराब है.
सभी घायल अस्पताल में भर्ती
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घर में खाना बना रहे महिला के द्वारा जब गैस सिलेंडर लीक होने की सूचना घर से बाहर निकल कर लोगों को दी गई. इस दौरान आसपास के लोग उक्त घर में पहुंचकर सिलेंडर में लगी आग को बुझाना चाह रहे थे. इसी क्रम में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. जिसे बुझाने में लगे लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं. कई लोगों को अफरातफरी के दौरान चोट लगी है और कई लोग सिलेंडर के आग से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. घायलों को देखने के लिए गांव से भारी संख्या में लोग सदर अस्पताल जहानाबाद पहुंचे हुए हैं. पुलिस अधिकारी का कहना है कि नोमा गांव में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है जिसके कारण ये घटना घटी है.
4+