कैमूर(KAIMUR): बिहार में शराब बंद है. ये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा यदि शराब माफिया सक्रिय है, तो वो बिहार में ही है. शुक्रवार के दिन कैमूर जिले में एक ऐसी घटना हुई जिसको देखकर और सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे कि बिहार में शराब माफियाओं के हौसले किस कदर बुलंद है. जहां पुलिस की ओर से जप्त शराब को नष्ट किया गया, तो वहीं पुलिस के जाते ही तोड़े गये शराब की बोतलों के टुकड़ों के अंदर से शराब की सील पैक बोतलों को निकाल कर लोग भागने लगे.
प्रशासन के हटते ही मलबा से शराब की बोतलें चुनने लगे लोग
आपको बताये कि कैमूर जिले के समेकित चेकपोस्ट मोहनिया के पास मोहनिया थाना के पांच कांडों में जप्त 7172 लीटर शराब पर रोलर चलाकर पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में नष्ट किया गया.नष्ट करने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके से चली गई. लेकिन इनके जाते ही वहां आसपास मौजूद लोग बोतलों के टुकड़ों के अंदर से शराब की पैक बोतलों को निकाल कर ले भागे. का लोगों का शराब की बोतलों को लेकर भागते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही हुआ ये
बता दें कि कैमूर की लगातार कैमूर जिले में पुलिस शराबों को जप्त कर रही है. वहीं शुक्रवार के दिन जप्त शराब को जिलाधिकारी के निर्देश पर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति में रोलर चलाकर नष्ट किया गया, लेकिन रोलर चलाने के दौरान कई शराब की बोतलें नहीं टूटी. जहां शराबियों ने इसका फायदा उठाते हुए पैक बोतलों को लेकर भागने लगे.मोहनिया थाना के एएसआई शिव शंकर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मोहनिया थाना के पांच कांडों का 7172 लीटर शराब को रोलर चलाकर नष्ट किया गया है.
4+