मुजफ्फरपुर (MUJJAFARPUR) : वो कहते हैं कि कमान से निकला तीर और जुबान से निकली बात कभी वापस नहीं आती. चाहे आप कितनी भी एड़ी चोटी लगा लें. कुछ ऐसा ही नीतीश कुमार के साथ हो रहा है. नीतीश कुमार अपने जनसंख्या नियंत्रण बयान को लेकर लगातार निशाने पर है. हालाकि उन्होंने माफी भी मांग ली है. मगर आग कम नहीं हुई है. एक तरफ इसकी लहक अभी कम हुई नहीं कि डॉक्टर अरुण कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा ब्यान दे डाला है.
बिहार को किया शर्मसार- अरुण कुमार सिंह
पूर्व सांसद व लोक जनशक्ति पार्टी डॉक्टर अरुण कुमार सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार अराजक तत्वों में फंस गए है. उन्हें दवा खिलाया जा रहा है, जिससे उनकी मानसिक स्थिति को बिगाड़ दिया गया है. उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंती जी ने बिहार को शर्मसार किया है, उनकी बयान की जितनी निंदा की जाए वह कम हैं. उन्होंने साफ रूप से कहा कि नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति बिगड़ गई है. उन्होंने आगे कहा कि वो राज्यपाल से मिलकर सरकार को बर्खास्त करने की मांग करेंगे.
बिहार के संस्कार और संस्कृति को रौंदा गया- अरुण कुमार सिंह
इसके साथ ही लोजपा रामविलास पार्टी नीतीश कुमार के खिलाफ गांव गांव जाकर एक बड़ी आंदोलन की तैयारी करेगी. उन्होंने नीतीश कुमार पर अवैध धन अर्जित करने का भी आरोप लगाया है. अरुण कुमार सिंह ने जितन राम मांझी को लेकर सदन में नीतीश कुमार द्वारा कहे गए शब्दों पर भी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि बिहार के संस्कार और संस्कृति को मुख्यमंत्री ने रौंद दिया हैं. पूर्व सांसद ने साफ कहा कि जबतक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सत्ता में रहेंगे लोजपा रामविलास आंदोलनरत रहेगी.
4+