आरा : फिर दहेज की बलि चढ़ी विवाहिता, फंदे से लटका मिला शव
![आरा : फिर दहेज की बलि चढ़ी विवाहिता, फंदे से लटका मिला शव](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/21184/download-(3).jpeg)
आरा(AARA): भोजपुर जिले में एक बार फिर से दहेज लोलुप परिवार ने महज एक स्मार्ट टीवी के लिए अपने भाई और पिता के साथ मिलकर पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी है. मृत लड़की ने अपने पिता को फोन कर सूचना दी थी कि पापा यह लोग स्मार्ट टीवी मांग रहे हैं अगर आपने नहीं दिया तो यह लोग मुझे जान से मार देंगे. यह सुन पिता ने कहा कि कुछ दिन का वक्त ले लो मैं स्मार्ट टीवी दहेज में दे दूंगा. मगर तब तक काफी लेट हो गया था और एक विवाहिता को महज एक स्मार्ट टीवी के लिए परिवार वालों ने मौत के घाट उतार दिया.
क्या है पूरा मामला
ये पूरा वाक्य अगिआंव बाजार थाना के मोती डी गांव की है जहां पर एक विवाहिता का शव फांसी के फंदे से लटका मिला है. वहीं परिजनों ने आरोप लगाया है कि परिवार वालों ने पति के साथ मिलकर महज एक स्मार्ट टीवी के लिए उनकी बेटी की हत्या कर दी है और फांसी लगाकर उसके लाश को छोड़कर भाग गए हैं. मृत महिला के पिता ने आरोप लगाया है कि शादी के महज दो महीने बाद से ही मेरी बेटी को फ्रीज टीवी और कूलर के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. जिसको नहीं देने के बाद उनकी बेटी की हत्या ससुराल वालों ने कर दी है. घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है.
पिता ने क्या कहा
वहीं मृतिका की पहचान मोती डी गांव के सोनू कुमार की पत्नी नेहा कुमारी के रूप में की गई है. जबकि पुलिस ने मृतका के पिता के बयान पर उसके पति सोनू कुमार सहित उसके भाई और पिता को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है. इधर मृतका के पिता ने बताया है कि घटना की जानकारी मिलते ही जब हम लोग अपनी बेटी नेहा के घर पहुंचे तो देखा कि उसका पति सोनू कुमार उसके लाश को आनन-फानन में जलाने के लिए एक गाड़ी पर ले जा रहा था. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई तब जाकर पुलिस ने उसके लाश को अपने कब्जे में लिया और छानबीन में जुट गई. इधर नेहा के पिता ने बताया कि इसी वर्ष 16 फरवरी को नेहा की शादी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार सोनू कुमार से की गई थी और उसके बाद लगभग 2 महीना बीत जाने के बाद सोनू और उसके परिवार वालों ने फ्रीज, टीवी और कूलर के लिए लगातार नेहा पर दबाव बनाने लगे. जब नेहा ने इस बात की सूचना अपने पिता को दी तब तक काफी देर हो चुका था और इस परिवार ने दहेज की लालच में नेहा को फांसी लगाकर मौत के घाट उतार दिया था.
पुलिस ने अभी तक कुछ नहीं कहा
मृत नेहा के पिता ने बताया कि उनके समधी ने उनको फोन पर सूचना दी कि उनकी बेटी नेहा ने फांसी लगा ली है. जब उन्होंने फोन पर पूछा कि मेरी बेटी मर गई है या जिंदा है तो उन्होंने कहा कि अभी जिंदा है. हम लोग इसको सरकारी अस्पताल लेकर जा रहे हैं. मगर जब वे लोग मौके पर पहुंचे तो घर में ताला लगा था और कुछ दूर पर एक सवारी गाड़ी पर नेहा की लाश को रखकर लोग ठिकाने लगाने के लिए ले जा रहे थे. तभी हम लोग वहां पहुंच कर पुलिस को सूचना दिए और तब जाकर नेहा की लाश को पुलिस ने जब्त किया और पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया. हालांकि इस पूरे मामले पर पुलिस ने अभी कुछ भी कहने से इंकार किया है.
4+