रांची(RANCHI)- झारखंड राजद प्रभारी और जयप्रकाश यादव ने दावा किया गया है कि 2024 के पहले झारखंड में राजद एक बड़ी ताकत बन कर सामने आयेगी, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के दिशा निर्देशन में झारखंड के सांगठनिक ढांचे में बड़ा फेरबदल किया गया है, और आगे भी इसको मजबूत बनाने की प्रक्रिया जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि सवाल सिर्फ झारखंड का नहीं है, बल्कि पूरे देश में बन रहे माहौल को देखते हुए कहा जा सकता है कि देश से भाजपा का सफाया होना सुनिश्चित है.
झारखंड में चार लाख सदस्य बनाने की तैयारी
जयप्रकाश यादव ने कहा कि झारखंड के नयी कार्यकारणी के नेतृत्व में कुल चार लाख सदस्य बनाने की योजना बनायी गयी है, हमारी कोशिश है कि झारखंड में लालू यादव की विचारधारा को सबल प्रदान किया जाय, जिसके कि गांव गरीब, पिछड़ों दलित और आदिवासियों हक और हकूक की लड़ाई लड़ी जा सके. यही कारण है कि हमारी कोशिश पूरे झारखंड में चार लाख सदस्य का बनाने की है, ताकि संगठन को धार दिया जा सके.
पलामू और चतरा पर राजद की विशेष नजर
हालांकि खबर यह भी है कि राजद की नजर विशेष कर पलामू और चतरा की सीटों पर है, इन सीटों को लेकर राजद की ओर से अलग रणनीति बनायी जा रही है. इसके साथ ही अगली विधान सभा के पहले राजद करीबन 15 सीटों पर अपनी दमदार उपस्थिति बनाना चाहती है.
4+