हाजीपुर(HAJIPUR): सोनपुर में कार्यक्रम के दौरान राजीव प्रताप रूडी ने कुछ ऐसा कहा जिससे इशारा मिला कि 2025 के चुनाव में उनकी अहम भूमिका होगी. रेलवे के कार्यक्रम में पहुंचे राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि अब तक के राजनीतिक जीवन में उन्होंने सिर्फ केंद्र की राजनीति की थी. लेकिन आने वाले दिनों में अपने बाकी राजनीतिक जीवन को वो बिहार की राजनीति को देने जा रहे हैं. तो क्या सम्राट चौधरी नहीं राजीव प्रताप रूडी होंगे बिहार में एनडीए का सीएम चेहरा.
क्या राजीव प्रताप रूडी होंगे बिहार में एनडीए का सीएम चेहरा ?
बाहुबली आनंद मोहन की जेल से रिहाई और उनकी राजनीतिक सक्रियता ने बिहार के सियासी समीकरणों को तेजी से बदलना शुरू कर दिया है. महागठबंधन के पक्ष में राजपूत वोटों की गोलबंदी के लिए आनंद मोहन ने मुहिम शुरू कर दी है. तो क्या ऐसे में राजपूत वोटों को साधने की अपनी कोशिश में एनडीए किसी राजपूत चेहरे को बिहार का सीएम चेहरा बना सकती है. ऐसा हम यूं ही नहीं कह रहे है. बिहार में राजपूतों के बड़े नेता और एनडीए के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कुछ ऐसा ही इशारा दिया है.
जोर शोर से चुनावी अभियान में जुटे है राजीव प्रताप रूडी
राजीव प्रताप रूडी ने आगे कहा कि वे यह ऐसे ही नहीं कह रहे हैं उन्होंने इसकी बाकायदा तैयारी कर ली है. और इसके लिए काम भी शुरू कर दिया है. बिहार की राजनीति की अपनी मुहिम के लिए राजीव प्रताप रूडी ने दावा किया. और कहा कि इसके लिए बकायदा अपना अभियान शुरू कर दिया है. वो पहले 2 घंटे का सफर नहीं किया करते थे. लेकिन अपनी इस मुहिम के लिए अब बिहार के विभिन्न जिलो में 10 घंटे का सफर कर रहे है.
मेरे जैसा कोई भी दूसरा बीजेपी नेता बिहार में काम करने वाला नहीं-राजीव
राजनीति में इशारों का बड़ा अहम मतलब होता है. सोनपुर के इस कार्यक्रम में राजीव प्रताप रूडी ने जिस तरीके से बिहार की राजनीति में अपनी भूमिका को लेकर बातें कही है. उससे साफ इशारा मिला कि राजीव प्रताप रूडी अब बिहार की राजनीति में अहम भूमिका निभाने की मंशा रखते है. अपने दावों के समर्थन में राजीव प्रताप रूडी ये बताना नहीं भूले कि देश में उनसे बेहतर कोई और सांसद नहीं है. और उन्होंने जो बिहार के लिए काम किया है. उनके जैसा कोई भी दूसरा बीजेपी नेता काम करने वाला नहीं है.
4+