पूर्णिया (PURNIA): दिल्ली की निर्भया कांड को पूर्णिया में भी दोहराने की कोशिश की गई . जहां एक महिला शिक्षिका के साथ 4 मनचलों ने चलती बस में छेड़खानी की कोशिश की. घटना से परेशान 35 वर्षीय शिक्षिका ने बस से छलांग लगा दी जिस कारण उसकी हालत गंभीर है.
बिहार के पूर्णिया में चलती बस में एक युवती के साथ 4 मनचलो ने छेडछाड का प्रयास किया गया है.महिला दार्जिलिंग की रहने वाली है. उसने मनचले युवकों के डर से चलती बस से छलांग लगा दिया. जिससे युवती की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना मंगलवार देर रात 2 बजे की बताई जा रही है. जब बस वैशाली से सिलीगुड़ी आ रही थी इस बीच बायसी थाना इलाके में कुछ मनचलों द्वारा युवती के साथ बलात्कार और छेड़खानी का प्रयास किया गया. इस दौरान युवती ने जान बचाने की ख्याल से बस से छलांग लगा दी. जिसे गंभीर हालत में बायसी पुलिस ने एनएच के किनारे से बरामद किया और अस्पताल में भर्ती कराया. फिर युवती को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.
बताते चले कि युवती वैशाली से लौट रही थी . युवती द्वारा जो बयान मीडिया में दिया जा रहा है उससे कुछ भी स्पष्ट नहीं हो रहा है लेकिन एक बात जो युवती द्वारा बताई जा रही है कि मनचलों के डर से बस से कूद गई. पूर्णिया एसपी आमिर जावेद ने भी घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि बस में यात्रा के दौरान बायसी थाना इलाके में एनएच किनारे गस्ती गाड़ी को बेहोशी की हालत में युवती मिली. पुलिस द्वारा लिए गए फर्द बयान में मनचलों के कारण परेशान होकर बस से कूदने की बात सामने आ रही है और अनुसंधान में बहुत बातें स्पष्ट हो पाएगी. इस बीच बेहतर इलाज के लिए युवती के परिजन उसे हायर सेंटर ले जा रहे हैं .
4+