पटना (PATNA): पटना से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. गृह मंत्री अमित शाह का सासाराम दौरा रद्द हो गया है. 2 अप्रैल को अमित शाह का दौरा निर्धारित किया गया था लेकिन बीते दिन सासाराम में हुए हिंसा को देखते हुए इस दौरे को रोक दिया गया है. हालांकि इसके बाद भी आज वो पटना पहुंचेंगे और 2 अप्रैल को नवादा में जंनसभा को संबोधित करेंगे. बता दें कि इस वक्त सासाराम में धारा 144 लागू है. जिसे देखते हुए ये अहम निर्णय लिया गया है.
सम्राट चौधरी ने की घोषणा
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने अत्यंत ही दुर्भाग्य के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि सासाराम जहां आदरणीय अमित शाह का कार्यक्रम था उसे रद्द करना पड़ रहा है. अमित शाह नवादा जनसभा को संबोधित करेंगे लेकिन सासाराम नहीं आएंगे. वहीं बिहार सरकार पर निशान साधते हुए कहा कि बिहार सरकार लगातार हम लोगों के कार्यक्रम के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है और हम लोग सम्राट अशोक की जयंती को लेकर सासाराम में जो कार्यक्रम करने वाले थे उसे रद्द करना पड़ रहा है. क्योंकि सरकार ने वहां 144 लगा दिया है. उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं के घर पर बम फेंके जा रहे हैं और सरकार हाथ पर हाथ धरकर बैठी हुई है. उन्होंने कहा नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभल रहा है. नीतीश कुमार जिस इलाके से आते हैं वहां भी अव्यवस्था फैली हुई है. उन्होंने कहा कि सासाराम में धारा 144 लगाकर नीतीश कुमार ने यह संदेश दिया है कि हम दूसरे को यहां कार्यक्रम नहीं करने देंगे.
4+