बिहार चुनावी हलचल के बीच अमित शाह की एंट्री, केन्द्रीय मंत्री ने सीएम नीतीश कुमार से की खास मुलाकात


पटना (PATNA) : बिहार की राजनीति में हलचल तब तेज हो गई जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे. भाजपा नेताओं के साथ होने वाली अहम बैठक से पहले दोनों नेताओं की मुलाकात ने सियासी चर्चाओं को और हवा दे दी है. सूत्रों के मुताबिक इस मुलाकात में बिहार की मौजूदा राजनीतिक स्थिति और आने वाले चुनावी समीकरणों पर बातचीत हुई.
इधर, अमित शाह का बिहार दौरा भी खासा महत्वपूर्ण माना जा रहा है. शाह आज बेगूसराय में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ रणनीतिक बैठक करेंगे, जबकि कल वे शाहाबाद में संगठन की मजबूती को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. भाजपा लगातार बिहार में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश में है, वहीं नीतीश कुमार की अमित शाह से मुलाकात ने नए गठबंधन और सियासी समीकरणों को लेकर अटकलों को और बढ़ा दिया है.
4+