सीतामढ़ी (SITAMADHI): जहां एक तरफ विपक्ष राम मंदिर के निर्माण को चुनावी हथकंडे के रूप साबित कर रही थी वहीं दूसरी तरफ अब बिहार सरकार अचानक सीतामढ़ी के प्रसिद्ध पुनौरा धाम के सीता मंदिर के विकास को लेकर सामने आई है. बीजेपी का अयोध्या में राम मंदिर पर फोकस है तो अब राज्य सरकार सीता मंदिर के जरिए लोगों का ध्यान अपनी ओर एकत्रीक कर रही है. नीतीश कुमार मंत्रीमंडल ने इसकी स्वीकृति दे दी है.विकास के लिए सरकार ने 72 करोड़ 47 लाख रुपए का आवंटन उपलब्ध कराया गया है. बताया दें कि सीतामढ़ी का पुनौरा धाम माता जानकी की प्राकट्य स्थली मानी जाती है. जिसके विकास और पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने की मांग को लेकर कई संगठन वर्षो से पहल कर रहे है.
योजना में कई चीजे शामिल
अयोध्या में राम मंदिर के बाद अब मां सीता की नगरी सीतामढ़ी के विकास पर सरकार का ध्यान गया है. जिसको लेकर आम लोगो में खुशी है. इस राशि से शहर के पुनौरा धाम का विकास होगा. जिसके तहत पुनौरा धाम के विकास को लेकर बिहार सरकार की योजना में कोलोनेड, 3-डी एनिमेशन शो, वास्तुशिल्प, पार्किंग, मंडप, आंतरिक सड़कें, वाटिका का जीर्णोद्धार, कैफेटेरिया, जानकी महोत्सव क्षेत्र का विकास, चिल्ड्रेन प्ले एरिया, लव-कुश वाटिका, पाथवे समेत कई चीजे शामिल है.
4+