पटना के बाद गया जी और किशनगंज सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकियां, मचा हड़कंप


TNP DESK- बिहार में लगातार मिल रही बम धमकियों से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. किशनगंज सिविल कोर्ट को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. धमकी की पुष्टि कोर्ट मैनेजर ने की है.
सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस
किशनगंज के एसपी सागर कुमार ने बताया कि धमकी भरा ई-मेल प्रथम दृष्टया तमिलनाडु से भेजा गया प्रतीत होता है. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और सिविल कोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई. मामले की गहन जांच की जा रही है और ई-मेल भेजने वाले की पहचान के प्रयास जारी हैं.
गयाजी सिविल कोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी
वहीं, गयाजी सिविल कोर्ट को भी ई-मेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इसके बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. एहतियातन पुलिस, डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते को मौके पर तैनात कर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल किसी संदिग्ध वस्तु की बरामदगी नहीं हुई है, लेकिन किसी भी तरह की चूक से बचने के लिए उच्च स्तर की सतर्कता बरती जा रही है. दोनों मामलों में साइबर सेल की मदद से धमकी भरे ई-मेल की तकनीकी जांच की जा रही है. प्रशासन ने आम लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है.
4+