बिहार(BIHAR): वीआईपी चीफ और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या के बाद बिहार की प्रशासन पर फिर से सवाल उठने लगा है. बता दें कि जिस तरह से बैखोफ अपराधी घर में घुस कर हत्या कर दी यह पूरे देश के लिए एक बड़ा विषय बना हुआ है. वहीं इस हत्या की घटना को लेकर बिहार की राजनीतिक गलियां में भी शोक की लहर के साथ बयान बाजी भी शुरू हो गई है. पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे है.
बिहार में तत्काल राष्ट्रपति शासन लगाने की जरूरत
वहीं लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य इस मामले पर सरकार पर तंज कस रही है उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि बिहार में रक्षा राज्य आ गया, राज्य में अपराध चरम पर पहुंच गया, बिहार में तत्काल राष्ट्रपति शासन लगाने की जरूरत है. वहीं उन्होंने लिखा कि बिहार के मुख्यमंत्री इस घटना के जिम्मेदार है. इस बीच रोहिणी आचार्य ने अपने सोशल मीडिया पर यह भी शेयर किया कि इन सब के बाद भी क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पद से इस्तीफा देंगे.
मुख्यमंत्री को देना चाहिए इस्तीफा
वहीं पार्टी का पक्ष रखते हुए पार्टी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार में जिस तरह से हत्या का दौर शुरू है और प्रशासन सरकार हाथ पर हाथ धरकर बैठी है कोई जवाब देही तय नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि जब राजनेता के परिवार सुरक्षित नहीं है तो, आम लोग राज्य में कैसे सुरक्षित रह सकते हैं. इसलिए अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए.
अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई की जाए
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने मुकेश सहनी के परिवार के प्रति सहानुभूति जताते हुए कहा कि राम राज्य की बात करने वाले लोग आज कान में तेल डालकर सो गए हैं. राज्य में प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है उन्होंने कहा कि इस हत्या घटना को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खुद देखना चाहिए और अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए.
पूरे मामले पर सरकार संज्ञान में
वहीं विपक्ष द्वारा सरकार पर लगाए जा रहे आरोप के बाद सत्ता पक्ष के तरफ से भी हमला किया जा रहा है. जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार के साथ बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मुकेश साहनी के परिवार के प्रति सहानुभूति जताते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में सरकार उनके साथ है, कहा कि सरकार इस पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए बहुत जल्द दोषियों को पड़कर उन्हें सजा दिलवाएगी. वहीं जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि इस पूरे मामले पर सरकार संज्ञान में है. साथ ही दरभंगा पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है.
4+