पटना (PATNA) : NDA में शामिल होने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहली बार मीडिया के समक्ष पहुंचे. इस दौरान उन्होंने I.N.D.I.A गठबंधन पर बड़ा हमला बोला है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने I.N.D.I.A गठबंधन इस लिए छोड़ दिया. क्योंकि कोई कुछ काम नहीं कर रहा था. साथ ही यह भी तय नहीं कर रहा था की कितनी सीटों पर चुनाव लड़ना है. अब वह लोग जानें. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हमने दूसरा नाम बोला था लेकिन इन लोगों ने I.N.D.I.A नाम रख लिया.
नीतीश ने राहुल औऱ लालू पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी के उस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा था कि जातिगत गणना हमारे कहने पर नीतीश कुमार ने कराई थी. नीतीश ने कहा कि बिल्कुल गलत बात है, वह क्रेडिट ले रहा है हमने जातिगत गणना कराया. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा- "2005 से पहले बिहार की हालत क्या थी. कोई भी अपने घर से निकलता नहीं था. सड़कों की हालत क्या थी कहीं कोई पुल पुलिया नहीं बनता था. साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना कहा अभी वह बच्चा है. हम ही आए थे उसको क्या पता है! मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि टीचर भर्ती को लेकर जो क्रेडिट लिया जा रहा है बिल्कुल गलत है, वह मेरा विजिन था. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि बिहार के विकास के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं और इसी विकास को आप लोग दिखाइए.
4+