बक्सर(BUXAR): बक्सर में 28 लाख रुपए की शराब पर आज प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलवाया गया. जिला मुख्यालय के बाजार समिति में शराब को नष्ट करने के दौरान बक्सर के डीएम अंशुल अग्रवाल, उत्पाद अधीक्षक व दंडाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान भारी मात्रा में शराब पर बुलडोजर चलाया गया. साथ ही ध्यान रखा गया कि शराब की एक भी बोतल विनष्ट होने से न बच जाएं.
बता दें कि, यह शराब कुछ दिन पहले उत्पाद विभाग और पुलिस थाना द्वारा जब्त किया गया था. आज JCB मशीन से सारी शराब की बोतलों को नष्ट किया गया. वहीं, डीएम ने कहा कि प्रशासन के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है. आज 3,515 लीटर शराब नष्ट किया गया है. इस दौरान उत्पाद विभाग के अधिकारी आलोक कुमार भी उपस्थित रहे.
रिपोर्ट: धीरज कुमार
4+