हाजीपुर(HAJIPUR):बिहार पुलिस के डबल फेलियर वाली तस्वीर सामने आई है. जहां हाजीपुर में अपने थाने से शराब तस्करी करते पुलिसवाले पकडें जाने पर पुलिस की भारी फजीहत हुई, तो पुलिस ने अपने ही थानेदार सहित 4 पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया. लेकिन साथी पुलिसकर्मियों को VVIP ट्रीटमेंट देने के चक्कर में बिहार पुलिस की फिर से फजीहत होने की नौबत तब आ गई जब गिरफ्तारी के बाद एक पुलिस कस्टडी से भाग निकला.
बिहार में आरोपी पुलिस वालों को मिलता है VVIP ट्रीटमेंट!
दरअसल गिरफ़्तारी के बाद पुलिसकर्मी , अपने गिरफ्तार साथी पुलिसवालों को बड़े आराम से अस्पताल में लेकर टहल रहे थे , इसी बीच सुरेश कुमार नाम का एक संतरी अस्पताल से भाग निकला. हाई प्रोफ़ाइल मामले में गिरफ्तार पुलिसवालों के भाग निकलने की खबर के बाद पुलिसवालों के हाथ पैर फूलने लगे, तो मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी फरार पुलिसकर्मी के पीछे भागे. करीब घंटे भर की कड़ी मशक्क्त के बाद फरार पुलिसवाले को अस्पताल से कुछ दूर जाकर खदेड़ कर पकड़ा गया और घसीटते हुए उसे अस्पताल वापस लाया गया.
साथी पुलिसवालों ने क्रप्ट पुलिसवालों के चक्कर में कराई अपनी फजीहत
फरार पुलिसकर्मी के वापस पकड़े जाने के बाद पुलिसवालों ने राहत की सांस ली , लेकिन पुलिसवालों के फरार होने और वापस पकड़े जाने के इस पुरे ड्रामे को लेकर कैमरे के सामने जब अधिकारियों से सवाल हुआ, तो पुलिस अधिकारी हकलाने लगे.बेशक पुलिस कस्टडी से फरार पुलिसवाले को फिर से गिरफ्तार कर लिया गया और पुलिस फजीहत से बच गई, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि जिस VVIP ट्रीटमेंट और साथी पुलिसवालों को फूल सुविधा देने के चक्कर में ये पूरा ड्रामा और फजीहत हुआ. ऐसा VVIP ट्रीटमेंट पुलिसवालों की तरफ से आम लोगो को भी मिल पाता है.
4+