बिहार(BIHAR): बिहार के भागलपुर से पुलिस और आरोपी के बीच धर-पकड़ का मामला सामने आया है. जहां फिल्मी अंदाज में एक आरोपी पुलिस को चकमा दे कर भागने की कोशिश कर रहा था. बता दें कि भागलपुर के व्यवहार न्यायालय से आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने कुछ दुर भागने के बाद उसे खदेड़कर पकड़ लिया.
आरोपी को खदेडकर पकड़ा
बता दें कि आरोपी आजाद कुमार की कोर्ट में पेशी थी. पुलिस द्वारा उसे चोरी का मोबाईल खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया था. वहीं जब इस मामले पर आरोपी आजाद को न्यायालय ले जाया गया था, तब इस बीच चोरी कर मोबाईल बेचने बाला आरोपी सोनू आजाद से मिला. जिसके बाद आजाद ने सोनू से चोरी की मोबाईल खरीदने की बातें पुलिस को बताई.
वहीं इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस आरोपी सोनू को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह कोर्ट से भागने लगा, जहां पुलिस उसे पकड़ने में असफल रही, लेकिन उसे पकड़ने के लिए पुलिस नें भी हार नही मानी और 500 मीटर दौड़ा कर उसे कचहरी चौक से गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के पास आ रही थी फोन चोरी होने की शिकायतें
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि भागलपुर पुलिस के पास आये दिन मोबाइल चोरी होने की खबर सामने आ रही थी, जिसके बाद पुलिस ने टीम का गठन किया और फिर मामले की छानबीन कर चोरी की मोबाइल इस्तेमाल कर रहे युवक और मोबाइल चोर को भी गिरफ्तार कर लिया हैं.
4+