आरा(ARRAH):बिहार के दानापुर में पीडीडीयू रेलखंड पर आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो के पश्चिमी साइड स्थित अप लाइन पर सुबह ट्रेन से गिरकर इलेक्शन ड्यूटी में जा रहे एक जमादार की मौत हो गई.घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतक चौरी थाना क्षेत्र के बेरथ गांव के 39 वर्षीय पुत्र सतेंद्र कुमार सिंह है.
सतेंद्र सिंह चार साल से जमादार के पद पर कार्यरत थे
वहीं आपको बताये कि बिहार पुलिस में जमादार थे एवं वर्तमान में सुपौल जिला के बलुआ बाजार थाने में जमादार के पद पर कार्यरत थे.मृतक जमादार के जीजा सतेन्द्र सिंह ने बताया कि वह करीब चार वर्ष से सुपौल ने पोस्टेड थे.सुपौल में इलेक्शन कराने के बाद वह मंगलवार की सुबह वह ट्रेन से कैमूर जिला के भभुआ इलेक्शन ड्यूटी में जा रहे थे, उसी दौरान आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर ट्रेन से गिर पड़े. जिससे उनकी मौत हो गई. इसके बाद वहां मौजूद लोग एवं आरा रेल पुलिस द्वारा इसकी सूचना के परिजनों को दी. सूचना पाकर रेल थाना पहुंचे,जिसके पश्चात रेल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया.
परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है
बताया जाता है कि मृतक अपने चार भाई और तीन बहन दूसरे स्थान पर था.उन्होंने वर्ष 2009 में बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर नौकरी ज्वाइन की थी.उनके परिवार में पत्नी एक पुत्र मनीष और एक पुत्री है.घटना के बाद मृतक जमादार के घर में कोहराम मच गया है.इस घटना के बाद मृतक जमादार की पत्नी पिंकी कुमारी और परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.हालांकि इस दौरान मृतक और रेल थाना कर्मियों के बीच पोस्टमार्टम लेकर काफी विवाद हुआ.
4+