बेगूसराय में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी, गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर किया हंगामा


TNP DESK- बिहार के बेगूसराय ज़िले से एक बार फिर सनसनीखेज़ वारदात सामने आई है. बेख़ौफ़ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी, जिसके बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. यह घटना बीरपुर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है.
युवक की पहचान शहजाद के रूप में
मृतक की पहचान तेघरा थाना क्षेत्र के रहने वाले मोहम्मद अजीम के पुत्र शहजाद के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार शहजाद कपड़ा लेकर वीरपुर बाजार जा रहा था, तभी रास्ते में घात लगाए बैठे अपराधियों ने उसे रोक लिया और नजदीक से गोली मार दी.गोली लगते ही युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
रंगदारी नहीं देने पर हत्या का आरोप
परिजनों ने पुलिस को बताया कि अपराधियों द्वारा शहजाद से दो लाख रुपये रंगदारी की मांग की जा रही थी. रंगदारी देने से इंकार करने पर उसे खुलेआम रास्ते में ही गोली मार दी गई. परिजनों का यह दावा सामने आने के बाद पुलिस मामले को गंभीरता से जांच रही है.
हत्या के बाद इलाके में बवाल
घटना के बाद लोग उग्र हो गए और सड़क पर उतरकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. लोगों ने सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाज़ी की। मौके पर तनावपूर्ण माहौल बना रहा.
पुलिस मौके पर, जांच तेज
सूचना मिलते ही वीरपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया.घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और आसपास के इलाके में खोजबीन चल रही है.इस बीच, बेगूसराय एसपी मनीष कुमार भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की तफ्तीश का जिम्मा खुद संभाल लिया।.
मीडिया से बात करते हुए एसपी ने कहा
“अपराधी कोई भी हो, किसी भी स्थिति में उसे बख्शा नहीं जाएगा. जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे.”
4+