बेगूसराय(BEGUSARAI): बेगूसराय में एक बार फिर आग का कहर देखने को मिला. जहां आग लगने से एक टेंट पंडाल की गोदाम पूरी तरह से जलकर राख हो गया. वही इस आगलगी में तकरीबन 30 लाख से अधिक संपत्ति जलकर राख हो गया. इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. वहीं आग लगने के बाद लोग अपने स्तर से आग बुझाने का भरसक प्रयास किया लेकिन आग इतना विकराल रूप ले रखा था कि लोग आग के सामने कुछ नहीं कर पाए. यह पूरा मामला लोहिया नगर थाना क्षेत्र के लोहिया नगर वार्ड नंबर 28 का है.
बताया जा रहा है कि टेंट पंडाल के संचालक दुकान बंद कर अपने घर चला गया था. बाद में पता चला की टेंट पंडाल के गोदाम में भीषण आग लग गई. आनन फानन में संचालक मौके पर पहुंचे. लेकिन आग इतना विकराल रूप ले रखा था कि गोदाम में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया. इस संबंध में टेंट पंडाल के संचालक ने बताया है कि तकरीबन 30 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गया. उन्होंने बताया है कि इस घटना की सूचना दमकल कर्मी को दिए. दमकल कर्मी मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है. फिलहाल इस घटना के बाद टेंट पंडाल के संचालक में कोहराम मचा हुआ है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि टेंट पंडाल के गोदाम में आग कैसे लगी है.
4+