बेगूसराय(BEGUSARAI): बिहार के बेगूसराय में एक युवती ने परिवारिक विवाद की वजह से रेलवे के 25 हजार वोल्ट तार पर चढ़ आत्महत्या करने की कोशिश की. लेकिन रेल अधिकारियों की तत्परता से युवती की जान बच गई. ये वहीं इस घटना का विडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
युवती ने पारिवारिक विवाद में उठाया ऐसा कदम कि रेलवे के पदाधिकियों के निकल गये पसीने
आपको बता दें कि ये हैरान करनेवाली पूरी घटना बेगूसराय के बरौनी रेलखंड के तिलरथ स्टेशन की है. जिसमें एक सरफिरी लड़की 25 हजार वोल्ट विधुत सप्लाई पोल पर चढ़कर कूदने की कोशिश करने लगी. जिसको देखते हुए रेलवे के अधिकारियों में सनसनी फैल गई.जिसके बाद रेलवे के अदिकारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद युवती को समझा-बुझाकर पोल से नीचे उतारा. तब जाकर रेल पदाधिकारियों ने राहत की सांस ली और ट्रैन परिचालन सामान्य रूप से शुरू किया गया. वहीं रेल पदाधिकारी और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
4+