टीएनपी डेस्क(TNP DESK): तेज किरणों की तपिश से लोग आग की भट्टी में जल रहे हैं. प्रचंड गर्मी और तेज धूप और भीषण गर्मी से लोग त्राहिमाम है. तो वही उत्तर प्रदेश और बिहार में भी हीटवेव से 98 लोगों ने अब तक अपनी जान गंवा दी है. इनमें यूपी के 54 और बिहार के 44 लोग शामिल है.
हीटवेव से 98 लोगों ने अब तक गंवाई अपनी जान
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में 15, 16 और 17 जून को बुखार और सांस लेने में करीब 400 लोगों को शिकायत आई थी. जिसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इन सभी मरीजों में अधिकतर की उम्र 60 साल से पार है. बिहार के 11 जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है. यहां तापमान 44 डिग्री के ऊपर चला गया.
बिहार के 11 जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी
इसके साथ ही उड़ीसा के भुवनेश्वर में भी पारा 44 डिग्री के पार जा चुका है. तो वहीं एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. वहीं यदि झारखंड की बात करें तो झारखंड में भी हीटवेव चल रहा है. लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. लू के थपेड़े लोगों के लिए खतरनाक साबित हो रहे हैं. लोग घर से बाहर निकलते ही भट्टी में जलने जैसा अनुभव कर रहे हैं.
वहीं नॉर्थ ईस्ट के कई राज्यों में हो रही है भारी बारिश
तो वहीं इसके उलट नॉर्थ ईस्ट के राज्य असम, अरुणाचल प्रदेश मेघालय नागालैंड मिजोरम, मणिपुर त्रिपुरा में भारी बारिश हो रही है. असम में ब्रह्मपुत्र नदी के उफान की वजह से 13 जिले में बाढ़ आ गई है. जिससे लगभग 38 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हैं.
4+