नालंदा (NALANDA) : नालंदा से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां 4 मजदूर बालू में दब गए . जिसमें चाचा-भतीजा की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए है. यह घटना दीपनगर थाना इलाके के नदिऔना गांव की है. मृतकों में शुगन मांझी और चिंटू मांझी का नाम शामिल है. वहीं एक जख्मी लालू मांझी को इलाज के लिए पावापुरी रेफर अस्पताल लाया गया.और दूसरे को निजी क्लीनिक में इलाज जारी है. जिसमे एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
जानिए पूरा मामला
घटना के बारे में ग्रामीणों का कहना है कि गुरुवार की शाम पंचाने नदी मवेशी चरा रहे थे. ग्रामीणों ने अवैध बालू के खनन के कारण आहर धसने की वजह से ये घटना घाटी है. दो युवकों की मौत से गांव में कोहराम मच गया. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, बताते चले की गांव वालों के जैसे ही आहर के बालू में धसने की सूचना मिली तो गांव वालों ने तुरंत नदी पहुंचकर रेस्क्यू कर दोनों को बिना किसी सरकारी मदद के बाहर निकाल.
4+