सिवान के रघुनाथपुर में दिनदहाड़े 20 लाख की लूट, फायरिंग कर फरार हुए बदमाश


सिवान(SIWAN):बिहार के सिवान ज़िले में गुरुवार दोपहर उस समय दहशत फैल गई जब रघुनाथपुर प्रखंड के टारी बाज़ार स्थित कृष्णा ज्वेलर्स में छह हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े करीब 20 लाख रुपये के जेवरात लूट लिए. घटना दोपहर लगभग 12 बजे की बताई जा रही है, जब बाज़ार में सामान्य भीड़ मौजूद थी अपराधी दुकान में घुसते ही बंदूक तानकर कर्मचारियों को डराया और कुछ ही मिनटों में अलमारी से सोना-चांदी के जेवरात समेट लिए इसके बाद आरोपी दुकान से बाहर निकलकर सड़क की ओर भागे और हवाई फायरिंग कर लोगों को रास्ते से हटाते हुए फरार होने लगे लेकिन इसी दौरान स्थानीय लोगों ने बहादुरी दिखाते हुए एक अपराधी को पकड़ लिया
संदिग्ध रास्तों पर नाकेबंदी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस फौरन सक्रिय हुई और सिवान एसपी मनोज तिवारी खुद टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने पकड़े गए आरोपी को हिरासत में लेकर तुरंत पूछताछ शुरू करने का निर्देश दिया.एसपी ने इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन तेज़ करने, संदिग्ध रास्तों पर नाकेबंदी लगाने और फरार बदमाशों की तलाश में विशेष टीम तैनात करने का आदेश दिया.
CCTV वीडियो सामने आ गया
घटना के समय का CCTV वीडियो सामने आ गया है फरार अपराधियों की पहचान की जा रही है ताकि फरार अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा सके. घटना की गंभीरता को देखते हुए बाज़ार और आस-पास के इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है.दिनदहाड़े हुई इस बड़ी लूट ने स्थानीय लोगों में भय और नाराज़गी दोनों बढ़ा दिए है. दुकानदारों का कहना है कि इस तरह की घटनाएँ सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है. उन्होंने पुलिस से गश्ती बढ़ाने, अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
जल्द पूरे गिरोह की गिरफ्तारी का दावा
पुलिस का मानना है कि गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ में अहम जानकारी मिलने की संभावना है.अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही पूरे गिरोह को पकड़ लिया जाएगा.यह घटना एक बार फिर इलाके में बढ़ते अपराध और सुरक्षा व्यवस्था की चुनौतियों को उजागर करती है.
4+