सीतामढ़ी (SITAMARIH) : सीतामढ़ी में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां महज 12 घंटे के अंदर अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद कर एक सफल उद्भेदन किया है. पुलिस ने इस मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए चार अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है. रुन्नीसैदपुर थाना पुलिस ने बच्चे की बरामदगी को लेकर स्पेशल टीम का गठन किया था, सूचना के सत्यापन को लेकर छापेमारी की गई. जिसके बाद भिट्ठा गांव से एक कमरे में बंद करके रखे बच्चे को बरामद कर लिया गया. बता दें कि बालू गिट्टी कारोबारी जगनारायण राय के 12 वर्षीय पुत्र शैलेंद्र कुमार का अपहरण किया गया था, जिसके बाद अपहृत के पिता से सेल फोन के जरिए 5 लाख की रंगदारी की मांग की गई थी.
पड़ोसी निकला सजिशकर्ता
इस मामले में जब पड़ताल शुरू की गई तब कारोबारी जगनरायण राय का पड़ोसी ही इस पूरे वारदात का साजिशकर्ता निकला. पुलिस ने अपहृत के पड़ोसी चंदन कुमार को हिरासत में ले लिया है. पूछताछ में अरोपी ने बालक का अपहरण करने और फिरौती ना मिलने पर जान से मारने की धमकी देने की बात को कबूल किया. इस मामले में अन्य चार अपराधी को गिरफ्तार किया गया है . गिरफ्तार अपराधी चंदन कुमार ,सरोज कुमार ,देवेंद्र कुमार और श्याम कुमार को जेल भेज दिया गया है. साथ ही घटना में शामिल दो मोटरसाइकिल चार मोबाइल फोन जप्त किया गया.
4+