रांची(RANCHI): 2024 के लोकसभा चुनाव के पहले आजसू पार्टी को नयी धार देने की कवायद में जुटे सुदेश महतो ने हेमंत सरकार की बहुचर्चित योजना आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार पर बड़ा हमला बोला है, उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार काम करने के बजाय इस योजना के नाम पर जबरदस्ती मजमा जुटाने का काम कर रही है, अधिकारी की बेबसी यह है कि वह अपना काम धाम छोड़ कर इस कार्यक्रम के लिए भीड़ जुटाने में मशगूल है. हालत तो यह हो गयी है कि छोटे छोटे बच्चे जिनके खाते में साइकिल की राशि का भुगतान हो चुका है, उन्हें भी कार्यक्रम बैठा कर उनकी पढ़ाई छुड़ाई जा रही है. अधिकारी इस सवाल का जवाब देने की हालत में नहीं है कि जिन बच्चों को साइकिल की राशि मिल चुकी है. उनके खातेमें भुगतान हो चुका है, आखिर क्यों उन बच्चों को भूखे प्यासे कार्यक्रम में बैठाकर उनकी पढ़ाई छुड़ाई जा रही है. और अधिकारियों की हालत यह है कि पिछले कार्यक्रम के दौरान जो आवेदन उन तक पहुंचे थे, आज तक उसका निदान नहीं खोजा गया है, सिर्फ आवेदनों की फाइल मोटी होती जा रही है, उसका निपटारा करने के लिए अधिकारियों के पास वक्त नहीं है, वह तो सरकरा के लिए भीड़ जुटाने में व्यस्त है.
सुदेश महतो ने अधिकारियों पर तंज कसते हुए कहा कि हेमंत सरकार में अधिकारियों की बाउंड्री काफी ऊंची कर दी गयी है, जनता से उनका सम्पर्क टूट चुका है, जनता की आवाज इनके कानों तक पहुंच नहीं पा रही है, और यदि किसी प्रकार पहुंच भी रही है तो उनकी समस्याओं का कोई निदान उनके पास नहीं है, जनता तो आज कल आने की बात कह टरकाया जा रहा है. पूरे राज्य में अराजकता की स्थिति है, इस सरकार से हर कोई त्रस्त है.एक आक्रोश लोगों में सरकार के प्रति साफ दिखलायी पड़ रहा है. और इसी का नतीजा है कि लोग बड़ी संख्या में आजसू का दामन थाम रहे हैं. आजसू अगले चुनाव में एक मजबूती के साथ सामने आएगी.
4+