Patna- इमिग्रेशन विभाग ने रात करीबन नौ बजे रक्सौल बॉर्डर पार करते हुए दो चीनी नागारिकों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक की पहचान 39 वर्षीय जाओ जिंग और 28 वर्षीय फू कॉन्ग के रुप में की गयी है. इन दोनों के पास पासपोर्ट तो है, लेकिन भारत में प्रवेश का वैध वीजा नहीं था.
दावा किया जा रहा है कि रात के अंधेरे में इनके द्वारा भारत की सीमा में प्रवेश करने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन भारत-नेपाल बॉर्डर पर तैनात इमिग्रेशन विभाग के कर्मियों की नजर इन पर पड़ गयी और इन्हे गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जा रहा है कि इसके पहले भी इनके द्वारा भारतीय सीमा में प्रवेश की कोशिश की गयी थी, यह इनका दूसरा प्रयास था, लेकिन अपने दूसरे प्रयास में ये इमिग्रेशन विभाग के कर्मियों के हाथों पकड़े गये, फिलहाल इनसे पूछताछ की जा रही है, यह किसी साजिश का हिस्सा है या भारत आने की सामान्य कोशिश इसे खंगाला जा रहा है.
तीस जून को इन्हे चेतावनी देकर छोड़ा गया था
बताया जा रहा कि इसके पहले 30 जून को भी इनके द्वारा भारत में प्रवेश की कोशिश की गयी थी, लेकिन तब अधिकारियों ने इनके पासपोर्ट पर एंट्री रिफ्यूज्ड अंकित कर चेतावनी देते हुए वापस भेज दिया था, लेकिन इस बार ये रात के अंधेरे में भारतीय सीमा में प्रवेश की कोशिश कर रहे थें. अंदेशा इस बात का भी है कि दोनों के द्वारा भारतीय सीमा की रेकी की जा रही थी. फिलहाल हरैया थाने में रख कर दोनों से पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी और इन्हे भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को सौंपा जा सकता है. जिसके बाद भी इनके इरादों की जानकारी सामने आ पायेगी.
4+