टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में कांग्रेस के एक नेता की हत्या के बाद बवाल हो गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चुनाव कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर बंगाल सरकार को घेरा. वहीं बीजेपी ने भी घटना को लेकर TMC पर सवाल खड़े किए .
कांग्रेस नेता की हत्या के बाद से क्षेत्र में तनाव बना हुआ है. विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चुनाव कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई और ममता सरकार की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए गए.
बीजेपी ने ममता सरकार को घेरा
इधर, पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार ने कांग्रेस नेता की हत्या पर टीएमसी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई. अगर पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था बरकरार है तो चुनाव नजदीक आने पर हत्याएं क्यों होती हैं?
सुकांत मजूमदार ने आगे कहा कि हमने पंचायत चुनाव के दौरान केंद्रीय बलों की तैनाती के लिए राज्यपाल से अनुरोध किया है। हमने यह भी अनुरोध किया है कि चुनाव ड्यूटी पर किसी भी संविदा कर्मचारी को अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. हमने मतदान केंद्रों के साथ-साथ मतगणना हॉल में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है.
टीएमसी नेता गिरफ्तार
बता दें कि मुर्शिदाबाद के डोमकल में एक टीएमसी नेता के पास से पिस्टल बरामद होने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया है. गौरतलब है कि एक दिन पहले यानी 9 जून को खारग्राम में फुलचंद शेख की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. शुक्रवार को आगामी राज्य पंचायत चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने का पहला दिन था.
4+