पटना(PATNA)- लैंड फोर जॉब मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सीबीआई के समक्ष उपस्थित होने के लिए सीबीआई मुख्यालय के लिए निकल चुके हैं. सीबीआई मुख्यालय रवाना होने से पहले तेजस्वी यादव ने कहा है कि उनके द्वारा सदा ही एजेंसियों का सम्मान किया गया है, आज देश की जो राजनीतिक स्थिति हैं, उसमें झुकना बेहद आसान है, लेकिन हम झुकने वाले लोग नहीं है, यह लोकतंत्र की लड़ाई है, और यह लड़ाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि हम लड़ेंगे भी और इस लड़ाई को जीतेंगे भी.
पहले ही तीन बार जारी किया जा चुका है समन
यहां बता दें कि इस मामले में सीबीआई पहले ही तेजस्वी यादव को तीन बार समन जारी कर चुकी है, सीबीआई के इस समन का विरोध करते हुए उनके द्वारा दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कुछ समय देने की मांग की गयी थी. जस्टिस दिनेश शर्मा के समक्ष सीबीआई के समन का विरोध करते हुए उनके द्वारा कहा गया था कि फिलहाल राज्य में बजट सत्र का संचालन किया जा रहा है, एक उपमुख्यमंत्री के रुप में उनकी उपस्थिति वहां अनिवार्य है, इसके साथ ही उनके द्वारा अपनी पत्नी की बिगड़ती तबीयत का भी हवाला दिया गया था.
लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती को पहले ही मिल चुकी जमानत
यहां यह भी बता दें कि इस मामले में कुछ दिन पूर्व ही बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती की भी पेशी हुई थी, न्यायालय के द्वारा इन तीनों को जमानत दे दी गयी थी. ध्यान रहे कि यह मामला यूपीए शासन काल में लालू यादव के रेलवे मंत्री रहने के दौरान का है, आरोप है कि तात्कालीन रेलवे मंत्री लालू यादव ने रेलवे में नौकरियों के बदले अपने परिजनों और नजदीकियों के नाम जमीन लिखवाया था. हालांकि मामले के जांच के बाद सीबीआई ने इस केस को बंद कर दिया था, लेकिन मोदी सरकार के दौरान एक बार इस बंद मामले को खोला गया है.
4+