Ranchi- संसदीय कार्यमंत्री के सोशल मीडिया हैंडल से विशेष सत्र की घोषणा को भाजपा की हताशा बताते हुए झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि जैसे जैसे इंडिया एलाइंस का स्वरुप अपना आकार लेता जा रहा है, भाजपा की बेचैनी बढ़ती ही जा रही है. हालत यह है कि जिस विशेष सत्र की घोषणा अब तक सत्ता पक्ष विपक्ष के साथ मिलकर तय करता था, विपक्ष को इसकी घोषणा के पहले उसकी आवश्यक्ता बतायी जाती थी, वह देश हित और सरकार के संचालन में क्यों जरुरी है, इस पर चर्चा होती थी, लेकिन इंडिया एलाइंस का खौफ भाजपा पर इस कदर सवार हो चुका है कि बगैर विपक्ष को विश्वास में लिए, लोकतांत्रिक परंपरा का त्याग कर सोशल मीडिया से इसकी जानकारी साक्षा की जा रही है, इससे ही भाजपा की हड़बड़ाहट को समझा जा सकता है.
भाजपा के अन्दर दिखने लगा है खौफ
यह स्थिति तो तब है जबकि अभी इंडिया एलाइंस की अभी तीसरी बैठक ही संपन्न हुई है, अभी तो कई मुद्दों का समाधान किया जाना है, लेकिन भाजपा के अन्दर अभी से ही खौफ की स्थिति है, इस खौफ से साफ है कि पांचवी छठी बैठक होते होते यह मैदान छोड़कर निकल जायेगी.
विभिन्न कमेटियों में झारखंड का प्रतिनिधित्व
मुम्बई में इंडिया गठबंधन की ओर से बनायी गयी विभिन्न कमेटियों की जानकारी देते हुए सुप्रियो ने बताया कि सीएम हेमंत सोरेन इसके समन्यव समिति के हिस्सा बनाये गये हैं,जबकि चंपई सोरेन को कैंपेन कमेटी की हिस्सा बनाया गया है, सुप्रियो भट्टाचार्य और आलोक कुमार को वर्किंग ग्रुप फॉर मीडिया में स्थान दिया गया है और सुदिव्य कुमार सोनू को वर्किंग ग्रुप फॉर रिसर्च में स्थान मिला है. सोशल मीडिया ग्रुप में आविंदानी को शामिल किया गया है.
4+