Big Breaking : रांची में बढ़ते अपराध के बीच SSP रेस, एक साथ बदले गए 25 थाना प्रभारी


रांची (TNP Desk) : राजधानी रांची में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अपराधी एक के बाद एक बड़ी वारदात को अंजाम देने से नहीं चुक रहे हैं. अभी बीते रात पंडरा ओपी इलाके में अपराधियों ने दुस्साहस करते हुए करीब आधा दर्जन से ज्यादा गोलियां बरसा कर एक दंपति की हत्या दी. कुछ दिन पहले अपराधियों गोंदा, पुदांग और अरगोड़ा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दिन दहाड़े घटना को अंजाम दिया था. इन्हीं मामले को देखते हुए रांची एसएसपी चंदन सिन्हा रेस हो गए हैं. एसएसपी ने राजधानी में अपराध अंकुश लगाने के लिए 25 थाना प्रभारी और ओपी प्रभारी का ट्रांसफर कर दिया. इससे संबंधित अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी गई. जारी अधिसूचना के मुताबिक पंडरा ओपी प्रभारी का भी तबादला किया गया है. अपराधिक घटना को कंट्रोल करने के लिए रामेश्वर उपाध्याय को पंडरा ओपी के नए थाना प्रभारी बनाया है.
4+