रांची(RANCHI)- हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ के नारे के साथ सचिवालय घेराव करने निकले भाजपा नेताओं के खिलाफ अब दंगा फैलाने के आरोप में नोटिस भेजा रहा है. पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी, रघुवर दास, सांसद संजय सेठ, समीर उरांव, अर्जुन मुंडा, आरती कुजूर समेत करीबन दो दर्जन भाजपा नेताओं के नाम जारी इस नोटिस में उन पर दंगा फैलाने, सरकारी काम में बाधा डालने, और अपराध के लिए उकसाने के गंभीर आरोप है.
सचिवालय घेराव के दौरान भाजपा नेताओं पर पत्थरबाजी करने के आरोप
यहां बता दे कि सचिवालय घेराव के दौरान भाजपा नेताओं पर पत्थरबाजी करने, पानी का बोतल फेंकने का आरोप था, इसकी कई तस्वीरें मीडिया में वायरल हुई थी. जिसके बाद प्रशासन की ओर से धुर्वा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी, अब उसी मामले में इन सभी नेताओं को एक-एक कर नोटिस भेजा रहा है.
आरोपों से भाजपा का इंकार
हालांकि भाजपा नेताओं के द्वारा पत्थरबाजी और दूसरे सभी आरोपों से इंकार किया जा रहा है., उनका दावा था कि हमारी कोशिश सिर्फ सरकार के खिलाफ आवाज उठाने की थी, किसी भी भाजपा नेता के द्वारा पत्थरबाजी नहीं की गयी है, उल्टे सरकार के द्वारा प्रर्दशनकारियों के खिलाफ हिंसा का सहारा लिया गया, उनकी आवाज को दबाने की कोशिश की गयी. यह लोकतंत्र पर सीधा हमला था. लेकिन बावजूद इसके हेमंत सरकार के विरुद्ध यह लड़ाई जारी रहेगी.
पत्थरबाजी में एक पत्रकार सहित प्रशिक्षु आईएएस अफसर को भी आयी थी चोट
ध्यान रहे कि पक्ष विपक्ष के दावे से अलग इस पत्थरबाजी में टाइम्स ऑफ इंडिया का एक पत्रकार और एक प्रशिक्षु आईएएस अफसर को भी चोट लगी थी, अब यह जांच का विषय है कि पत्थरबाजी की शुरुआत किस ओर से हुई. हालांकि सच यह भी है कि इस पत्थरबाजी के बाद पुलिस द्वारा किये गये लाठीचार्ज में करीब दो दर्जन भाजपा कार्यकर्ताओं को भी चोट आयी थी,जिनका इलाज पारस अस्तपाल में करवाया गया था.
4+