Ranchi-सेना जमीन घोटाले में जेल में बंद रांची के पूर्व उपायुत छवि रंजन के खिलाफ जालसाजी सहित कई अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की जाने की अनुशंसा की जाने वाली है. ईडी जल्द ही इस मामले में राज्य सरकार से अनुशंसा करने वाली है.
यहां बता दें कि ईडी को सेना जमीन घोटाले में छवि रंजन के विरुद्ध कई अकाट्य साक्ष्य हाथ लगे हैं. इसी साक्ष्य को आधार बना कर ईडी ने स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया है. अब उसी साक्ष्य के आधार पर ईडी राज्य सरकार को छवि रंजन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की अनुशंसा करने की तैयारी में जुटी हुई है.
अनुशंसा के बावजूद भी पूजा सिंघल के विरुद्ध अब तक दर्ज नहीं हुई प्राथमिकी
हालांकि यह याद रहे कि ईडी ने मनरेगा घोटाले में निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज किये जाने की अनुशंसा की थी, लेकिन राज्य सरकरा ने ईडी की उस अनुशंसा को ठंडे बस्ते में डाल दिया है, और आज तक पूजा सिंघल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब देखना होगा कि छवि रंजन के मामले में राज्य सरकार का रुख क्या होता है.
भू माफियाओं से मिलीभगत कर सेना की जमीन बिक्री करवाने का आरोप
ध्यान रहे कि छवि रंजन के विरुद्ध भूमाफियाओं से मिलीभगत कर बरियातू स्थित सेना की जमीन को अवैध रुप से बिक्री करवाने का आरोप है, बताया जाता है कि छवि रंजन इस मामले में सीधे अपने अधीनस्थ अधिकारियों को आदेश देकर अवैध रुप से जमीन का निबंधन करवाने का दबाब बनाये थें, और उनके ही मौखिक आदेश के बाद सेना की इस जमीन का निंबधन हुआ था. इस मामले में अब तक ईडी ने जमीन मालिक होने का दावा करने वाले प्रदीप बागची, कोलकता स्थित कारोबारी दिलीप घोष, बड़गाय अंचल का राजस्व निरीक्षक भानू प्रताप प्रसाद, कारोबारी अमित अग्रवाल. रिम्स कर्मी अफसरी अली सहित कई लोगों गिरफ्तार किया है. इसी मामले में ईडी ने शहर के मशहूर कारोबारी विष्णु अग्रवाल को भी पूछताछ के लिए बुलाया है.
4+