Ranchi-ईडी अधिकारियों की एक बड़ी टीम का राजधानी रांची में बर्लिन हॉस्पिटल पहुंचने की खबर आयी है, दावा किया जा रहा है कि अधिकारियों के द्वारा उक्त जमीन की मापी की जानी है, ध्यान रहे कि पहले भी बर्लिन हॉस्पिटल को लेकर ईडी की भौवें तनी रहने की खबर आती रही है. दावा किया जाता कि इस हॉस्पिटल के निर्माण में राज्य के एक बड़े आईएएस अधिकारी का पैसा लगा हुआ है और फिलहाल वह आईएस अधिकारी ईडी के राडार पर है. पल्स हॉस्पिटल के बाद बर्लिन पर ईडी की नजर पड़ने की खबर से राजधानी में हड़कंप की स्थिति है, खास कर अधिकारियों के बीच इसको लेकर काफी बेचैनी देखी जा रही है.
अभी कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं अधिकारी
हालांकि अभी अधिकारियों के द्वारा कुछ भी बताने से इंकार किया जा रहा है, लेकिन तत्काल जो खबर है वह यह है कि बर्लिन हॉस्पिटल में मौजूद कर्मचारियों से हॉस्पिटल निर्माण के संबंध में दस्तावेज की मांग की गयी है, इसके साथ ही उक्त परिसर की मापी करवायी जा रही है. दरअसल ईडी को इस बात का संदेह है कि इस हॉस्पिटल के निर्माण में राज्य के एक चर्चित आईएएस का पैसा लगा हुआ है. और यही कारण है कि अधिकारियों द्वारा इसकी जमीन से संबंधित दस्तावेज की मांग की जा रही है. अब देखना होगा कि हॉस्पिटल प्रबंधन के द्वारा अधिकारियों को क्या जानकारी दी जाती है. यहां याद रहे कि राजधानी रांची में कई ऐसे प्रतिस्ठान और संस्थान है, जिसके बारे में यह दावा किया जाता है कि उसके निर्माण में सफेदपोशों की कमाई लगी है, हालांकि दस्तावेज में उनका कहीं कोई नाम नहीं है. लेकिन जब जांच की सुई आगे बढ़ती है, कई जानकारियां सामने आ सकती है, पल्स हॉस्पिटल की जांच के समय में भी यही स्थिति का सामना करना पड़ा था,लेकिन बाद में ईडी ने उक्त अस्पताल को अपने कब्जे में ले लिया
4+