धनबाद (TNP Desk) : झारखंड की राजनीति में एकबार फिर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. क्या झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह भाजपा में शामिल होंगी. क्योंकि उनकी एक तस्वीर सामने आयी है. जिसमें वो बीजेपी नेता के साथ खड़ी दिख रहीं हैं. वो भी ऐसी कार्यक्रम में जहां विपक्ष के नेता बहुत कम दिखाई देते हैं. दरअसल, 1 मार्च को पीएम मोदी धनबाद दौरे पर थे. प्रधानमंत्री मोदी ने सिंदरी में हर्ल कारखाना का उद्घाटन किया और कई योजनाओं की सौगात दी. इसी कार्यक्रम में झरिया की विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, बीजेपी विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी के साथ मौजूद थीं.
हर्ल कारखाने के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुईं पूर्णिमा
हर्ल कारखाने के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने झरिया से कांग्रेस विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह सिंदरी पहुंची. उन्होंने पीएम मोदी के लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत करते हुए नरेन्द्र मोदी को सुना. विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के कार्यक्रम में शामिल होने से अटकलों का बाजार एकबार फिर गर्म हो गया है.
पीएम ने मंच से सांसद पीएन सिंह और भाजपा विधायक का नहीं लिया नाम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिंदरी एवं बरवाअड्डा दोनों ही स्थानों पर चुनावी शंखनाद तो किया, लेकिन दोनों ही जगहों पर पीएम मोदी ने सांसद पशुपतिनाथ सिंह एवं भाजपा विधायक का नाम न लेते हुए मोदी की गारंटी पर जोर दिया। इससे सवाल उठने लगे हैं कि कहीं सांसद पशुपतिनाथ सिंह का टिकट कटने वाला तो नहीं है. हालांकि ये तो आने वाले बीजेपी की लिस्ट से ही पता चलेगा कि किसे इस बार टिकट मिलेगा और किसे नहीं. पीएन सिंह को लेकर धनबाद के लोगों ने भी कई तरह की चर्चा करना शुरू कर दिया है. कोई कह रहा है इस बार पीएन सिंह को टिकट नहीं मिलेगा. वहीं कुछ कहना है कि उन्होंने धनबाद कौन काम किया है जो पार्टी उन्हें टिकट देगी. वैसे भी अब वे उम्रदराज हो गए हैं. शरीर भी साथ नहीं दे रहा है. इसलिए मंच से पीएम मोदी ने उनका नाम नहीं लिया.
पूर्णिमा नीरज सिंह के शामिल होने से बीजेपी को मिलेगा संबल
वहीं मोदी के कार्यक्रम में विधायक पूर्णिमा की उपस्थिति से एकबार फिर पूर्णिमा नीरज सिंह के भाजपा में शामिल होने की चर्चा को बल मिल गया है. चर्चा की जा रही है कि पूर्णिमा नीरज सिंह सांसद योग्य हैं और भाजपा में शामिल होने से बीजेपी धनबाद को और संबल मिलेगा. राजनीतिक पंडितों की माने तो लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में कुछ भी संभव है. ऐसे में पूर्णिमा नीरज सिंह का भाजपा में शामिल होना अचरज की बात नहीं होगी. खैर, होगा जो वह तो समय.बताएगा, लेकिन पूर्णिमा नीरज सिंह की मोदी के कार्यक्रम में उपस्थिति से चर्चा का बाजार उछाल पर है कि अगला सांसद पूर्णिमा नीरज सिंह को बनाना है. पूर्णिमा नीरज सिंह के साथ सिंदरी विधायक इन्द्रजीत महतो.की पत्नी तारा देवी भी थीं. चाहे जो भी हो लेकिन इस तस्वीर से झारखंड कांग्रेस की बेचैनी बढ़ गई है.
4+