जातीय जनगणना का आंकड़ा जारी होते ही बिहार में सियासी सरगर्मी तेज! सामने आया लालू का मंत्र जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी

जातीय जनगणना के आंकड़ों के हिसाब से बिहार में पिछड़े वर्ग की आबादी-27 फीसदी, अत्यंत पिछड़ों की आबादी-36 फीसदी, अनुसूचित जनजाति-1.68 और अनुसूचित जाति की आबादी-18.65 है. यदि इन आंकड़ों को हम जातिवार देखने की कोशिश करें तो यादव-14 फीसदी, ब्राह्मण-3.36, राजपूत-3.45,भूमिहार-2.86, मुसहर-3,कुर्मी-2.87, मल्लाह- 2.60, कुशवाहा- 4.21, रजक-0.83, कायस्थ-0.060 है.

जातीय जनगणना का आंकड़ा जारी होते ही बिहार में सियासी सरगर्मी तेज! सामने आया लालू का मंत्र जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी