धनबाद (TNP Desk) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज धनबाद आ रहे हैं. वो धनबाद की धरती से कई योजनाओं की सौगात देंगे. पीएम मोदी हर्ल का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद बरवाअड्डा हवाईपट्टी पर जनसभा को संबोधित करते हुए झारखंड में लोकसभा चुनाव की शंखनाद करेंगे. इस सभा में बड़ी संख्या में धनबाद, गिरिडीह और कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के भाजपा नेता, कार्यकर्ता व समर्थकों का जुटान होगा. वहीं जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी हो गई है. 8,900 करोड़ से अधिक की लागत से विकसित हर्ल संयंत्र यूरिया क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम है. इससे देश में प्रति वर्ष लगभग 12.7 एलएमटी स्वदेशी यूरिया का उत्पादन होगा. जिससे किसानों को लाभ होगा.
नई ट्रेनों का करेंगे उद्घाटन
पीएम मोदी सिंदरी से 35,748 करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ करेंगे. इसमें से 16,874 करोड़ की योजनाएं सिर्फ रेलवे की है. इस दौरान दो नई ट्रेनों का उद्घाटन करेंगे. हर्ल का लोकार्पण करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहीं से अन्य योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे.
इन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास व उद्घाटन
पीएम मोदी धनबाद-चंद्रपुरा के बीच वैकल्पिक रेल मार्ग, सोननगर से अंडाल तक तीसरी व चौथी रेल लाइन और धनबाद से टाटानगर को जोड़ने वाली प्रधानखंता-भोजूडीह रेलमार्ग के दोहरीकरण का शिलान्यास करेंगे. 13,674 करोड़ की रेल परियोजनाओं के शिलान्यास के साथ ही 3,200 करोड़ की लागत से बनी टोरी-शिवपुर प्रथम और द्वितीय तथा बीराटोली-शिवपुरी तीसरी लाइन को देश को समर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री देवघर से डिब्रूगढ़ के लिए नई एक्सप्रेस ट्रेन और टाटा से बादामपहाड़ के बीच नई मेमू ट्रेन के साथ धनबाद रेल मंडल के शिवपुर से खुलने वाली लांग हाल मालगाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
केंद्रीय मंत्री सहित ये नेता रहेंगे मौजूद
कार्यक्रम में केंद्रीय रसायन व उर्वरक मंत्री डॉ. मनसूख एल मांडविया, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे.
4+