पटना(PATNA)- रामनवमी हिंसा पर पहली बार सीएम नीतीश ने सीधे-सीधे भाजपा को निशाने पर लिया है, उन्होंने कहा है कि यह हिंसा स्वाभाविक नहीं है, इसके पीछे एक सुनियोजित साजिश है, योजनाबद्ध तरीके से इस हिंसा को अंजाम दिया गया है, इसके मुख्य किरदार दो ही लोग हैं, एक वह जो राज कर रहा है और दूसरा उसका एजेंट है. इन्ही दोनों के द्वारा बिहार में आम लोगों को मरवाया जा रहा है.
किसकी थी साजिश, जल्द उठेगा पर्दा
हिंसा रोकने में प्रशासन की भूमिका की सराहना करते हुए सीएम ने कहा बहुत ही बेहतरीन तरीके से इस हिंसा पर नियंत्रण किया. हालांकि कुछ लोगों के द्वारा हिंसा को फैलाने के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया गया, अफवाहों को भी फैलाया गया, लेकिन प्रशासन ने समय रहते सब कुछ विफल कर दिया. अब जब स्थिति सामान्य हो गयी है, इस हिंसा में शामिल एक-एक व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है, बहुत जल्द सब कुछ साफ हो जायेगा और इस हिंसा के पीछे किनका हाथ था, उस पर से भी पर्दा उठ जायेगा.
सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार जैसे राज्य में इस प्रकार की हिंसा का होना काफी दुखद है, हालांकि पहले भी कुछ छोटी-मोटी घटना होती रहती थी, लेकिन इस बार की हिंसा सामान्य नहीं है, इसके पीछे कुछ ताकतें हैं. वही लोग आम लोगों के बीच झड़प करवा रहे हैं.
नीतीश कुमार ने इस हिंसा के लिए सीधे-सीधे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जिम्मेवार बताते हुए कहा कि उन्हे को सासाराम में जाना था, इसीलिए यह सब कुछ करवाया गया, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, जांच रिपोर्ट सामने आते ही सब कुछ स्पष्ट हो जायेगा. इस बीच पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने भी रामनवमी हिंसा के लिए भाजपा को जिम्मेवार बताया है, उन्होंने कहा है कि इस हिंसा के पीछे भाजपा के लोग हैं.
4+