पटना(PATNA): जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने बालासोर ट्रेन हादसे के बाद एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि एक तरफ सरकार वंदे भारत जैसी सुरक्षा कवच से युक्त ट्रेनों का परिचालन कर रही है. जिसका किराया सिर्फ समाज का सबसे अमीर तबका और पूंजीपति वर्ग की एफोर्ड कर सकता है. जबकि दूसरी ओर बगैर सुरक्षा कवच के कोरोमंडल जैसी उन ट्रेनों का भी परिचालन किया जा रहा है, जिसमें प्रतिदिन हजारों मजदूर और समाज का निम्न तबका सफर करता है, सरकार की इसी दोहरी नीति के कारण हर ट्रेन हादसे में मृतकों का एक बड़ा हिस्सा मजदूरों और समाज के निम्न तबकों का होता है. आखिर सरकार विशेष ट्रेनों की तरह आम लोगों के सफर करनी वाली इन ट्रेनों में सुरक्षा कवच क्यों नहीं लगाती, क्या इस देश में आम लोगों की जिंदगी का कोई महत्व नहीं है, क्या इन ट्रेनों में सफर करने वाले मजदूरों की जिंदगी जिंदगी नहीं है, आखिर अमीर गरीब के बीच हम यह भेदभाव कब तक करेंगे.
अब तक मात्र 24 शवों को ही भेजा गया बिहार
उन्होंने कहा कि केन्द्र की सरकार मृतकों को दस दस लाख रुपये देने की घोषणा तो जरुर करती है, लेकिन अब तक बिहार के 54 मजदूरों को मुआवजे का भुगतान नहीं हुआ. इसके साथ ही अब तक मात्र 24 शवों को ही बिहार भेजा गया है, मृतक के परिजन आज भी अपने अपने परिजन के शव का इंतजार कर रहे हैं. आखिर परिजन अपने अपने शवों के लिए कब तक इंतजार करेंगे.
मृतकों को चार चार लाख रुपये का भुगतान करे राज्य सरकार
पप्पू यादव ने कहा कि केन्द्र की तर्ज पर बिहार सरकार भी मृतक के परिवारों को चार चार लाख रुपया देने की घोषणा करे. और बिना देरी किये इसका भुगतान भी करे.
4+