नीतीश का मिशन झारखंड! रांची संसदीय सीट से सुबोधकांत का पत्ता साफ! जदयू का तीर थाम सियासी रिंग में रामटहल की वापसी

लेकिन इतना साफ है कि यदि यह सीट जदयू के खाते में जाती है तो यह  सुबोधकांत की राजनीति के लिए बड़ा झटका होगा और यह झटका एक बार फिर से उन्हे उनके पुराने और चिर परिचित प्रतिद्वंदी राम टहल चौधरी की ओर से मिलेगा.

नीतीश का मिशन झारखंड! रांची संसदीय सीट से सुबोधकांत का पत्ता साफ! जदयू का तीर थाम सियासी रिंग में रामटहल की वापसी