रांची- मानहानि मामले में राहुल गांधी की संसद की सदस्यता रद्द किये जाने के बाद कांग्रेस की ओर से देश के सभी जिलों और राजधानियों में महात्मा गांधी की प्रतिमा के आगे सत्याग्रह किया जा रहा है.
राजधाट पर अनुमित प्रदान करने से दिल्ली पुलिस का इंकार
लेकिन राजधानी दिल्ली में दिल्ली पुलिस के द्वारा राजघाट पर सत्याग्रह की अनुमति देने से इंकार कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस की ओर से दावा किया गया है कि इससे यातायात संबंधी परेशानियां पैदा होगी. सत्याग्रह की अनुमति की मांग करते ही राजधाट और उसके आसपास के इलाकों में दिल्ली पुलिस के द्वारा सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी.
अयोग्य सांसद राहुल गांधी ने किया अपना बायो अपडेट
इस बीच राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपना बायो अपडेट करते हुए उसे अयोग्य सांसद कर दिया है. राहुल गांधी के द्वारा अयोग्य सांसद लिखते ही सोशल मीडिया पर अयोग्य सांसद वायरल हो गया.
यहां बता दें कि वर्ष 2019 में कर्नाटक में एक चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी के एक बयान को आधार बना कर उनके विरोध गुजरात के सूरत में एक मुकदमा दायर किया गया था, राहुल गांधी का बयान की सारे चोरों का सरनेम मोदी ही क्यों है, को मोदी सरनेम वालों के लिए अपमानजनक बताया गया था, अब इसी मामले में वहां की एक निचली अदालत ने राहुल गांधी को दो वर्ष की सजा सुना दी है, जिसके आधार पर लोकसभा सचिवालय ने उनकी संसद की सदस्यता को अयोग्य ठहराते हुए अधिसूचना जारी कर दी है.
लड़ाई संसद की सदस्यता को बचाने की नहीं, खतरे में लोकतंत्र है
इधर राहुल गांधी ने कहा कि उनकी लड़ाई संसद की सदस्यता बचाने की नहीं है, लड़ाई तो देश में लोकतंत्र को बचाने की है, यह संकट राहुल गांधी का नहीं बल्कि लोकतंत्र का है. देश की सभी लोकतांत्रिक संस्थाओं पर भाजपा के द्वारा कब्जा करने की कोशिश जारी है, इन सभी संस्थाओं की स्वायत्तता को बर्बाद किया जा रहा है. इसी के विरोध में आज कांग्रेस की ओर से देश की सभी राजधानियों और जिलों में गांधी प्रतिमा के आगे सत्याग्रह की घोषणा की गयी है.
4+